जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम के सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने बुधवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में दबिश दी. टीम ने सीतारामडेरा थाना अंतर्गत छायानागर, चंडीनगर एवं निर्मलनगर, सोनारी थाना अंतर्गत खूंटाडीह, सुंदरनगर थाना अंतर्गत गोड़ाडीह तथा जुगसलाई थाना अंतर्गत जुगसलाई बस्ती में अवैध शराब बिक्री अड्डों पर छापामारी की. इस दौरान शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया. छापामारी के क्रम में अवैध शराब बरामद कर जब्त किया गया. वहीं अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है. मौके से एक स्कूटी को जब्त किया गया है, जबकि शराब माफिया बच निकले.
छापामारी में ये हुआ जब्त
1. महुआ शराब:- 180 लीटर
2. विदेशी शराब:- kingsGold whisky & Black Horse whisky (For sale in Arunachal pradesh only) – 14.25 लीटर
3. स्कूटी वाहन- JH05BL-4020