फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भारत रत्न जेआरडी टाटा की 120वीं जयंती के उपलक्ष्य में जमशेदपुर में कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी के तहत बिस्टूपुर गोपाल मैदान में एयर क्राफ्ट का प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में हवाई जहाज के मॉडल और ड्रोन की प्रदर्शनी की गई थी। इस दौरान काफी संख्या में स्कूली बच्चे और लोग मौजूद रहे। इस प्रदर्शनी के बारे में टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने बताया कि इस वर्ष 2 दिन पूर्व प्रदर्शनी आयोजित की गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे और शहर वासी हवाई जहाज के बारे में जानकारी ले सके।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : एयर वाइस मार्शल वीर चक्र एचपी सिंह रविवार को शहर में
उन्होंने बताया कि टाटा स्टील पूरे जुलाई माह में जेआरडी टाटा की जयंती के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं। उसमें एयर मॉडलिंग भी है. जेआरडी टाटा भारत के प्रथम पायलट थे और टाटा ग्रुप में एयर इंडिया की शुरुआत की. इसलिए बच्चों में जागृति लाने के लिए प्रत्येक वर्ष एयर मॉडलिंग शो का आयोजन करते हैं।
वहीं टाटा स्टील के पदाधिकारी अशोक पाणिग्रही ने जानकारी दी की इस प्रदर्शनी में कुल 20 प्रतिभागी एयर मॉडल शो दिखाने आए हैं। जिसमें कोलकाता, बेंगलुरु और जमशेदपुर के लोग हैं. इधर कोलकाता से आए एयरफोर्स के पदाधिकारी डी सी घोषाल ने बताया कि हमारा उद्देश्य है की ज्यादा से ज्यादा छात्र एयर फोर्स से जुड़े, पायलट बने। उन्हें एयर मॉडल बनाने के तकनीक भी हम बताते हैं। उन्होंने बताया कि कोलकाता में एयरफोर्स विंग में जो एनसीसी कैडेट है, वे 3 साल का प्रशिक्षण लेकर ‘सी’ सर्टिफिकेट हासिल करते हैं. जिससे उसे सेना में आसानी से प्रवेश मिल पाता है।