फतेह लाइव, रिपोर्टर.

रविवार को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में गत माह सेवानिवृत्त हुए सभी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया एवं विदाई दी गई. सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने शॉल ओढाकर और स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया. इस सम्मान समारोह में 16 सेवानिवृत्त कर्मचारी अपने परिवार के साथ शामिल हुए. इस अवसर पर अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि आप सब ने अपना बहुमूल्य समय इस कंपनी को बढ़ाने में दिया है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : उड़ीसा व झारखंड में बनेगी भाजपा की सरकार -गुरप्रीत सिंह राजा

आप सभी के योगदान से आज टाटा मोटर्स कई प्लांट स्थापित कर पाई है और टाटा मोटर्स दुनिया में बेहतर वाहन बनाने वाली कंपनी में से एक है. आप सब का आने वाला जीवन सुखमय हो स्वस्थ रहें और आप सामाजिक कार्यों में अपनी तरफ से तत्परता बढ़ाएं ऐसी हम कामना करते हैं. सभी लोगों की सुखी व स्वस्थ जीवन की कामना की और आशा किया कि आप ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार में दें ताकि उनका जीवन खुशी-खुशी व्यतीत हो. जब भी यूनियन की आवश्यकता होगी यूनियन आपके लिए सदैव खड़ा है. अंत में धन्यवाद ज्ञापन अनिल शर्मा ने किया और मंच संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version