फतेह लाइव, रिपोर्टर.

केरला पब्लिक स्कूल बर्मामाइन्स परिसर में मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. सेवानिवृत्त उप प्रधानाचार्य मंजुला कुमारी को विद्यालय परिवार ने मोमेंटो के साथ अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए उन्हें विदाई दी. मंजुला कुमारी 25 वर्षों से विद्यालय में अपनी सेवा देते आ रही हैं. वहीं मौके पर समाजसेवी करनदीप सिंह भी पहुंचे और उन्हें पुष्प-गुच्छ भेंट कर उन्हें सम्मानित किया तथा उनके 25 वर्षों के कार्यकाल की सहराना की. बता दें की करनदीप सिंह भी केपीएस बर्मामाइंस के छात्र रह चुके हैं एवं मंजुला कुमारी विद्यालय में काफी लंबे समय से सेवा देते आ रही थी.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : चोरी की बाइक का नंबर प्लेट बदल कर बेचने आए सागीर अहमद को कोवाली पुलिस ने पकड़ा

विद्यालय के अध्यक्ष ने उप प्राधानाचार्य की सराहना की

विद्यालय के अध्यक्ष श्रीकांत नायर ने उप प्रधानाचार्य के किए गए कार्यों की सहराना की. कार्यक्रम में सेवानिवृत्त उप प्रधानाचार्य मंजुला कुमारी ने कहा की विद्यालय के प्रबंधन तंत्र शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की कृतज्ञ हूं जिनके सहयोग से हमने अपने 25 वर्षों का कार्यकाल बेहतर ढंग से संपादित किया हूं. वहीं उप प्रधानाचार्य ने पूरे विद्यालय परिवार को धन्यवाद करते हुए कहा की विद्यालय दिन-दूनी रात चौगुनी तरक्की करें यही हमारी कामना रहेगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version