फतेह लाइव, रिपोर्टर।






































लौहनगरी में स्थित सरकारी बैंक की एक महिला पदाधिकारी को दुष्कर्म की धमकी दी गई है। उक्त पदाधिकारी ने इसकी लिखित शिकायत संबंधित पुलिस थाना में की है।
नियमानुसार सरकारी एवं निजी बैंक को एनपीए के बारे में विस्तृत जानकारी रूटीन तौर पर भेजना होता है। इसमें ऋण जारी करने वाले पदाधिकारी का भी जिक्र रहता है। उक्त राष्ट्रीय बैंक के पूर्व के कुछ पदाधिकारी का हवाला देते हुए छद्म नाम से महिला पदाधिकारी को धमकी दी गई है कि वह इस मामले में चुप रहे।
छद्म नाम से ही बैंक में स्पीड पोस्ट भेजा गया। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि भेजने वाले ने अपना पता बिष्टुपुर का दिया है, लेकिन पोस्ट रांची से किया है।
इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है परंतु उक्त महिला पदाधिकारी और उसके परिजन सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं।