फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत एनएच-33 स्थित मंगल कॉलोनी में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हुए। घटना शुक्रवार देर रात की है। घटना के बाद सभी का इलाज एम जी एम अस्पताल में कराया गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात संजय रजक के परिजन ओर पड़ोस में रहने वाले श्याम बिहारी यादव, लाल बाबू यादव के बीच मारपीट हुई। संजय रजक ने बताया कि हमलावर उनके घर के बगल की जमीन हड़पने के इरादे से हमला कर रहे थे, जिसका विवाद कई दिनों से चला आ रहा था। वहीं दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों ने उलीडीह थाने में लिखिए शिकायत की है जिसकी जांच की जा रही है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version