फतेह लाइव, रिपोर्टर.

टाटानगर रेलवे स्टेशन पार्सल साइडिंग में रेलवे की पार्किंग में ठेकेदार विशाल कुमार के साथ गुरुवार की रात मारपीट की गई. इस दौरान उनका सोने का चेन और पॉकेट में रखे रेलवे ईएमआई के पैसे भी छिन लिये गए. घटना के वक्त आरोपी युवकों के पक्ष से अन्य लोगों का जमावड़ा लगाए जाने से वहां भगदड़ की स्थिति बन गई.

यात्रियों को भी इससे परेशानी हुई. यह आरोप कीताडीह गाड़ीवान पट्टी निवासी पंसस मैनुअल खान, उनके भतीजे फरहान खान उर्फ़ आकाश एवं अन्य पर लगा है. मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है, जिसमें यह देखा जा सकता है कि आरपीएफ और जीआरपी की मौजूदगी में भी युवक ठेकेदार से उलझ रहे हैं. विशाल कुमार का आरोप है कि पुलिस की उनको शह है.

शिकायत के मुताबिक रात्रि नौ बजे आकाश पार्सल गेट बंद होने पर जबरदस्ती उसे ठेल कर अंदर घुसा और गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दी. आकाश के फोन से मैन्युअल खान भी कुछ लोगों के साथ पहुंच गए और दरवाजा फांद कर मारपीट करने लगे. पार्किंग कर्मचारी अविनाश प्रसाद के साथ भी मारपीट की. इससे मेरे सर से खून निकल गया. इस दौरान चेन और रूपये छिन लिए गए. हमलारो के साथ 15 अज्ञात लोग थे. ठेकेदार ने इस संबंध में उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version