फतेह लाइव, रिपोर्टर.
समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर सामान्य प्रेक्षकों एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी की उपस्थिति में माइक्रो ऑब्जर्वर का अंतिम रेंडमाइेजेशन संपन्न हुआ। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने माइक्रो ऑब्जर्वर के रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिला में छह विधानसभा क्षेत्र के लिए 1913 बूथ बनाए गए हैं। जिले के मतदाता 13 नवंबर को मतदान करेंगे।
वहीं निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला के सभी छह विधानसभा क्षेत्र के वल्नरेबल बूथ की निगरानी के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर का रेंडमाइजेशन करते हुए पोलिंग बूथ अलॉट किया गया है । इसमें बहरागोड़ा में 3 रिजर्व सहित कुल 9, घाटशिला में 4 रिजर्व सहित 24, पोटका में 3 रिजर्व सहित 16, जुगसलाई में 3 रिजर्व सहित 12, जमशेदपुर पूर्व में 3 रिजर्व सहित 14, जमशेदपुर पश्चिम में 4 रिजर्व सहित 25 माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए हैं। सभी विधानसभा में कुल 100 माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है।