• आज रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक ओवरब्रिज पर वाहनों का आवागमन बंद

फतेह लाइव, रिपोर्टर

बर्मामाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन पुल आज शनिवार रात 9 बजे से लेकर कल रविवार सुबह 8 बजे तक बंद रहेगा. इससे पहले अपना जरूरी काम कर लें. रेलवे इंजीनियरिंग विभाग की ओर से बताया गया है कि स्टेशन रोड के गुदड़ी मार्केट से लेकर रेलवे ओवरब्रिज तक सड़क की मरम्मत की जाएगी. सड़क को ठीक करने का आदेश दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से आया है. स्टेशन रेलवे ओवरब्रिज सड़क की बात करें तो इसपर अनिगनत गड्ढ़े हो गए हैं. यह गड्ढे आज के नहीं हैं बल्कि जब से ब्रिज का निर्माण कराया गया है तब से ही सड़क पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. किसी तरह से लापरवाही से गड्ढ़ों को भर दिया जाता है और फिर रेल अधिकारी इसे जिला का मामला बताकर अपना मुंह फेर लेते हैं.

इसे भी पढ़ें : Giridih : राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जूडो टीम रांची रवाना 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version