फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत जवाहरनगर रोड नंबर 14 स्थित एक पंचर दुकान पर गुरुवार दोपहर अचानक आग लग गई. आग की लपटों ने धीरे-धीरे पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया.स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी. वहीं पास ही मौजूद पेट्रोल पंप से अग्निशामक यंत्र की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए. इधर, सूचना पाते ही झारखंड अग्निशमन विभाग की एक दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई.
लगभग एक घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि पंचर दुकान में रखे टायर और अन्य सामान जलकर खाक हो गए. इस घटना में 50 से 60 हजार रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार टायर दुकान बिजली के ट्रांस्फर्मर के नीचे बना है.ट्रांस्फर्मर से निकली एक चिंगारी से दुकान में आग लगी. दमकल कर्मियों ने आग बुझाने से पहले बिजली बंद करवाई. हालांकि इस घटना में ट्रांस्फर्मर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.