फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के विवेक विद्यालय में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई, जिससे कुछ देर के लिए स्कूल में अफरा-तफरी मच गई. घटना सुबह करीब 6:45 से 7 बजे के बीच की है. हालांकि, स्कूल के प्रिंसिपल अवधेश कुमार सिंह की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. आग की सूचना मिलते ही स्कूल के फायर नियंत्रण यंत्रों से आग पर काबू पा लिया गया. इसके अलावा, प्रिंसिपल ने सुरक्षित रहने के लिए दमकल विभाग को भी सूचित किया. गनीमत रही कि उस समय स्कूल में बच्चे मौजूद नहीं थे, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. प्रिंसिपल ने बताया कि आग सर्वर रूम में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और बड़ी क्षति को रोका गया. दमकल की दो टीमें मौके पर पहुंची और स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित किया. फिलहाल, नुकसान का आकलन किया जा रहा है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटा स्टील में चोरी करने का प्रयास करते एक धाराया, भर्ती