फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मानगो पुल पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक पुल पर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. लेकिन वहां मौजूद दो सिपाहियों की तत्परता से आग ज्यादा फैलने से पहले ही बुझा दिया गया. घटना दोपहर की है जब अचानक पुल के किनारे से गुजर रहे बिजली और फाइबर तार में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. उस समय काफी संख्या में वाहन गुजर रहे थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गोविंदपुर सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर कार्यपालक अभियंता ने किया निरीक्षण
ट्रैफिक पुलिस के सुरेश चंद्र व सुशांत गोराई ने आग को फैलने से रोका
आग देख वाहन चालकों में भय के माहौल के साथ अफरा तफरी की स्थिति बन गई. यह देख समीप ही मौजूद ट्रैफिक पुलिस के दो जवान सुरेश चंद्र और सुशांत गोराई ने सूझ बूझ दिखाते हुए अथक प्रयास से बालू और पानी डालकर आग फैलने से रोक दिया. इसके बाद दमकल को सूचना दी जो कुछ देर बाद घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर पूरी तरह काबू पाया. राहगीरों का कहना था कि अगर सिपाही तत्परता नहीं दिखाए होते तो आग पूरे पुल पर फैल सकती थी जो एक बड़ा हादसा का कारण बन जाता.