फतेह लाइव, रिपोर्टर।

स्कूली बच्चों के प्रति वैन-ऑटो के चालक कितने गंभीर है, इसे साबित कर दिखाया है सोमवार को घटित एक घटना ने. दरअसल साकची आमबगान के पास स्थित प्रेम ज्योति स्कूल के लिए सुबह से बच्चों को लेकर एक ऑटो निकला. ऑटो वाला उन्हें जल्दी स्कूल पहुंचाने को लेकर इतना उतावला था कि कब ऑटो के पीछे बैठा एक छात्र बीच रास्ते में गिर गया और उसे कुछ पता ही नहीं चला. इस घटना में पहली कक्षा का छात्र शिवम सेनापति (7 साल) गंभीर रूप से घायल हो गया. एक राहगीर मंदिर जा रहा था, जिसने उस छात्र को टीएमएच पहुंचाया और घायल छात्र के घर में सूचना दी. सूचना पाकर छात्र की मां मनोरमा सेनापति भागी भागी अस्पताल पहुंची. पिता भी ड्यूटी छोड़कर आया, जहां बच्चे को छुट्टी कराकर एमजीएम अस्पताल पहुंचाया.

छात्र के हाथ, नाक, चेहरा और छाती में खरोच लगी है. एमजीएम में उसे भर्ती कराया गया है. इस घटना ने फिर एक बार छात्रों की सुरक्षा की पोल खोल दी है. ऑटो और वैन में बच्चों को भेड़ बकरियों की तरह लादकर स्कूल से लाने और पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. चालक केवल गाढ़ी कमाई की ओर ख्याल रखते हैं, बच्चों की जान की कोई परवाह नहीं. जिला प्रशासन का मामले में मौन रहना कभी बड़ी घटना को दावत दे सकता है. बहरहाल, समाचार लिखे जाने तक उक्त चालक से परिजनों का संपर्क नहीं हो पाया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version