फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में सिख धर्म के प्रवर्तक और सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव के प्रकाश उत्सव पर पहले दिन प्रभात फेरी निकाली गई। विभिन्न गुरुद्वारों में शनिवार से प्रभात फेरी शुरू हुई , जबकि कई गुरुद्वारों में दो दिन पूर्व से चल रही है।
जेम्को गुरुद्वारा में भी शनिवार को निकाली गई. प्रभात फेरी के पहले दिन बड़ी संख्या में सिख जेम्कोसामुदायिक के पुरुष और महिलाएं शामिल हुई प्रभातफेरी में लोगों साथ संगत के साथ शब्द कीर्तन करते हुए चल रहे थे।
प्रभातफेरी गुरुद्वारा साहिब से निकलकर जेम्को मिश्रा बागान में पहुंची। वहीं सरदार हरदेव सिंह के निवास पर पहुंची। जहां हरदेव परिवार के द्वारा समूह एवं संगत का स्वागत किया गया तथा उसके बाद शब्द कीर्तन का गायन हुआ।
वहीं मौके पर करनदीप सिंह ने बताया की गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर शनिवार को पहली प्रभात फेरी निकाली गई।
मौके पर सरदूल सिंह, जगविंदर सिंह, करनदीप सिंह, बलदेव सिंह, गुरचरण सिंह ,नरेंद्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरमुख सिंह, जसवीर सिंह व अन्य उपस्थित थे