तालाब में पाइजन के कारण लाखों मछलियां की मौत

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत हरहरगुड्डू बड़ा तलाब में तिलापिया मछली को मारने को लेकर पॉइजन डाला गया था. परंतु पॉइजन ज्यादा होने के कारण भारी मात्रा में मछली की मौत हो गई. मछली की मौत के बाद आसपास के स्थानीय लोगों ने एसडीओ पारुल सिंह को सूचना दी। घटना के बाद पारुल सिंह ने तालाब का निरीक्षण कर बताया कि ज्यादा पॉइजन की वजह से मछली की मृत्यु हुई है। साथ ही साथ इसी तालाब में स्थानीय लोग नहाते भी हैं। पानी पूरी तरह से जहरीला हो चुका है। तालाबों की सफाई करने को लेकर निर्देश दिए जाएंगे।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : बारीडीह बस्ती में सड़क और नाली निर्माण कार्य में खेला को कांग्रेस नेता ने पकड़ा, विधायक सरयू राय ने किया निरीक्षण

वहीं तीन तलाब को अतिक्रमण करने को लेकर भी स्थानीय लोगों ने शिकायत किया की पूर्व में भी यहां तीन तालाब थे। जहां भूमाफियाओं ने कब्जा कर एक मोटी रकम कमा रहे हैं। वहीं एसडीओ ने तीनों तालाब का निरीक्षण किया। जहां देखा गया कि तालाबों को भरकर बड़ी-बड़ी इमारतें बन रही है। वही तीनों तालाब के संबंध में जांच कर आगे की कार्रवाई को निर्देश दिए।

दो दिनों से आ रही थी बदबू, स्कूल में खड़ा नहीं हो पा रहे थे लोग राजा तालाब की सभी मछलियां मर गई हैं। ये मछलियां पिछले दो दिनों से मरी हुईं हैं और इसकी दुर्गंध से जब बस्ती के लोगों का जीना मुहाल हो गया। तालाब के ठीक बगल में ही अभ्यूदय स्कूल है। इस स्कूल में पल भर भी ठहर पाना सोमवार को मुश्किल था। दुर्गंध से परेशान लोगों ने अततः इसकी जानकारी डीसी तक पहुंचाई। यहां आई एसडीओ ने मछलियों को देखने के साथ-साथ इसकी वीडियो रिकार्डिंग भी करवायी। स्थानीय लोगों से भी बातचीत की।

कई अपार्टमेंट का गिरता है गंदा पानी राजा तालाब में हरहरगुट्टू के कई अपार्टमेंट का गंदा पानी गिराया जाता है। लोगों को आशंका है कि गंदा पानी में ही कोई जहरीला पदार्थ बहाया गया होगा। इस कारण से तालाब की मछलियां मर गईं है। अब पूरा मामला जांच का विषय बना हुआ है। मत्स्य विभाग का अमला भी पहुंचा मछलियों के मरने की जानकारी पाकर जिला मत्स्य विभाग का अमला भी मौके पर पहुंचा था। इस बीच वीडियो और फोटोग्राफी भी करवाई गई।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version