फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आज झारखंड सिख समन्वय समिति के संरक्षक एवं सीजीपीसी के पर प्रधान गुरुमुख सिंह मुखे ने बयान जारी कर कहा कि अन्याय के खिलाफ एवं हिन्दू धर्म की की रक्षा के लिए शहीदी देने वाले श्री गुरु तेगबहादुर जी की याद में असम के पावन स्थान गुरुद्वारा धुबरी साहिब से आरंभ होने वाले नगर कीर्तन, जिसका आगमन 26 अगस्त को जमशेदपुर में होने जा रहा है. इसमें शहर के सभी सिख संगत एवं सभी नागरिक जात पात ऊंच नीच राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट होकर नगरकीर्तन का स्वागत करें और नगरकीर्तन में शामिल होकर नगर कीर्तन में अपना योगदान दें.
उन्होंने कहा कि हम सभी सिख संगत और सभी शहर वासियों को जीवन में यह सौभाग्य प्राप्त हो रहा है कि श्री गुरु तेगबहादुर जी, भाई मति दास, भाई सती दास, भाई दयाला जी की याद में शहर पहुंचने पर नगर कीर्तन में शामिल होने का अवसर मिलेगा. इस मौके पर सभी मतभेद भुलाकर जोरदार तरीके से स्वागत कर शामिल होकर नगरकीर्तन को जमशेदपुर में ऐतिहासिक नगरकीर्तन बनाए, जिससे दूसरे समाज के बीच भी पंथ की एकता स्थापित हो सके.