नदी में आदित्य की तलाश जारी, मां की मौत के बाद नौकरी छोड़कर रहने लगा था तनाव में, डॉक्टर ने पहले ही दी थी यह चेतावनी


फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत कुम्हार पाड़ा निवासी 40 वर्षीय आदित्य राणा उर्फ रंजन ने शनिवार दोपहर डोबो पुल से स्वर्णरेखा नदी में छलांग लगा दी। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर सोनारी पुलिस ने गोताखोरों की मदद से आदित्य की तलाश की, लेकिन घंटों की कोशिशों के बावजूद उनका पता नहीं चल पाया। मौके से बरामद झोला में एक सुसाइड नोट और मोबाइल फोन मिला, जिससे आदित्य की पहचान की गई और परिजनों को सूचित किया गया।
सुसाइड नोट में आदित्य ने लिखा, “मां के बिना जीवन कुछ नहीं।” आदित्य ने पूरी तन्मयता के साथ आत्महत्या की वजह मां की मौत को बताया और पुलिस से अनुरोध किया कि आत्महत्या के बाद परिजनों को परेशान न किया जाए। आदित्य के पिता के अनुसार, आदित्य पहले गुजरात में बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर था, लेकिन तीन साल पूर्व मां की तबियत बिगड़ने पर उसने नौकरी छोड़ दी और घर आ गया। मां की मौत के बाद से वह मानसिक तनाव में था और डॉक्टरों ने उसे आत्महत्या की संभावना के बारे में चेतावनी दी थी। आदित्य की मौत के बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही है।