जमशेदपुर।

गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गाड़ाबासा में भाजपा पूर्व महानगर जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार की खड़ी इनोवा कार में अचनाक आग लग गई. घटना देर रात करीब 1.30 से 2.00 के बीच की बताई जा रही है. अचानक आग देख पड़ोसियों की नींद टूटी तो, घटना के बारे में दिनेश कुमार को पड़ोसियों के द्वारा इसकी सूचना मिली. पड़ोसियों की मदद से किसी तरह आग को बुझाया गया, लेकिन इस बीच गाड़ी का बहुत सारा हिस्सा जल गया. घटना की जानकारी गोलमुरी थाना को दी गई. पुलिस घटना की जांच में जुट गई. पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है.

कहा राजनीतिक द्वेष में लगाई गई आग

शॉर्ट सर्किट की घटना से उन्होंने इंकार किया है, कहा की यह जांच का विषय है की आगजनी के कारण क्या है. कहा की वे आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करेंगे. उन्होंने आशंका जताया की दुर्भावना से प्रेरित होकर राजनीतिक प्रतिद्वंदियों ने इस कृत्य को अंजाम दिया होगा. भाजपा नेता ने पुलिस से शीघ्र जाँच कर उद्भेदन का आग्रह किया है. इधर जानकारी मिलते ही लगातार शुभचिंतक और पार्टी समर्थक दिनेश कुमार के आवास पर जुट रहे हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version