फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान गुरमुख सिंह मुखे शुक्रवार को सीएम चंपाई सोरेन से मिले. इस दौरान मुखे के भारी संख्या में समर्थक भी मौजूद रहे. बिस्टुपुर के एक होटल में मुखे ने समाज के प्रबुद्ध प्रतिनिधियों के साथ सीएम का सर्व प्रथम जोरदार स्वागत किया. साथ ही वहां मौजूद इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जमशेदपुर से लोकसभा के उम्मीदवार समीर मोहंती को भी सम्मानित करते हुए उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए समाज की ओर से हर संभव सहयोग का भरोसा दिया. सीएम ने भी मुखे को भरोसा दिया कि समाज के लिए उनकी सरकार हर संभव साथ रहेगी.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : 44 डिग्री तापमान में ड्यूटी कर रहे हैं ट्रैफिक पुलिस के जवान

प्रतिनिधिमंडल में ये लोग थे शामिल

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में सोनारी गुरुद्वारा के प्रधान तारा सिंह गिल, तारा सिंह, साकची के पूर्व प्रधान हरविंदर सिंह मंटू, सीजीपीसी के पूर्व कोषाध्यक्ष अजीत सिंह गंभीर, दलजीत सिंह दल्ली, करतार सिंह, चंचल सिंह, इंदरपाल सिंह, टिनप्लेट गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान तरसेम सिंह सेमे, दलजीत सिंह बिल्ला, निर्मल सिंह, जरनैल सिंह, गुरताज सिंह, करणदीप सिंह, हरजीत सिंह, जितेंद्र सिंह, बिष्टुपुर के प्रधान प्रकाश सिंह, मनबीर सिंह, गुरदयाल सिंह आदि उपस्थित थे. इधर, लंबी अवधि के बाद मुखे का सक्रिय होना यह दर्शाता है कि वह अब सिख राजनीति में अपनी खोई हुई पहचान को खड़ा करने और आगामी विस चुनाव तक राजनीति में भी कदम रख सकते हैं. मुखे के एकाएक सक्रिय होने पर शहर में सिख समाज में ऐसी चर्चा भी होती रही.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version