जमशेदपुर।
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने संथाल परगना में आदिवासियों की लगातार घटती जनसंख्या पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि यह स्थिति भविष्य में कायम रही तो एक दिन यहां के आदिवासी अल्पसंख्यक हो जायेंगे. दास शुक्रवार को सीतारामडेरा मंडल अंतर्गत भुइयांडीह चौक पर हूल दिवस के अवसर पर अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ विद्रोह करने वाले वीर शहीद सिदो और कान्हू की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि हूल विद्रोहियों ने झारखंडियों की जिस संस्कृति की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी. झारखंड के वर्तमान सरकार को इसकी संरक्षा की चिंता नहीं है. उन्होंने झारखंड की विलुप्त होती संस्कृति के लिए कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा की सत्ता की भूख को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि झामुमो और कांग्रेस की सत्ता की इसी भूख की वजह से संथाल परगना में बंगलादेशियों को अवैध रूप से बसाया गया. इसके फलस्वरूप यहां लगातार आदिवासियों का जनसंख्या घटती जा रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने ही राज्य में संथाल परगना की जनता के अल्पसंख्यक होने के खतरे का उल्लेख करते हुए कहा कि वोटों का भिखारी बनकर पहले बंगलादेशियों का स्वागत करती है, उन्हें बसाती है और बाद में उन्हें वोटर बनवा कर चुनावों में इनका लाभ लेती है. बातें यही खत्म नहीं होती है, यहां आदिवासियों की बहन, बेटियों को लवजिहाद के माध्यम से धर्मांतरण करा कर मुसलमान बनाने का काम किया जा रहा है.
इस अवसर पर महानगर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, जिला महामंत्री राकेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष बबुआ सिंह, सीतारामडेरा मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश नाग, अचिंतम गुप्ता, संतोष साहू, टुनटुन सिंह, मिथिलेश साव, संजीत कुमार एवं बलदेव भुइयां समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.