सरकारी मुआवजा के लिए की पहल, सीओ से की बात

जमशेदपुर.
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार एवं भाजपा जिला मंत्री मंजीत गिल के साथ स्व. राजेंद्र सिंह राजू के परिजनों को हिंदू बस्ती स्थित आवास पर जाकर मुलाकात की.
राजू के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए रघुवर दास ने कहा कि जल्द से जल्द राजू के परिजनों को मुआवजा सरकार से दिलवाना मेरी जिम्मेदारी है. दास ने अंचलाधिकारी से बात कर इस मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की.

बताते चलें कि बीते दिनों जमशेदपुर के गोलमुरी एबीएम काॅलेज के पास हुए भारी आंधी तूफान में पेड़ गिरने पर राजेंद्र सिहं राजू की दबकर मौत हो गई थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले को लेकर वे जल्द ही आपदा प्रबंधन मंत्री और उपायुक्त को भी पत्र लिखेंगे, ताकि इस तरह के मामलों में जल्द से जल्द संज्ञान लेने का काम किया जाए.

बताते चलें कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास लगातार अपने क्षेत्र में कार्यकर्ताओं और आम लोगों के आवास पहुंचकर उनके दुख-दर्द में शामिल हो रहे हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version