फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के ग्रामीण क्षेत्र कीताडीह निवासी जमशेदपुर के पूर्व जिला उप विकास आयुक्त (डी•डी•सी•) सीताराम बारी की धर्मपत्नी श्रीमती छाया बारी (63 वर्ष) का निधन इलाज के दौरान टाटा मेंन हॉस्पिटल में रविवार की सुबह करीब 4:00 हो गया।
यह भी पढ़े : Ghatshila : सूर्य मंदिर विकास परिषद की बैठक में चौथे स्थापना दिवस मनाने पर चर्चा
ये अपने पीछे पति एवं पुत्र को छोड़ गई है। चार-पांच दिनों पूर्व ही इन्हें अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया था। इनका शव का अंतिम संस्कार सोमवार को तकरीबन 11- 12बजे के बीच जमशेदपुर, पार्वती घाट (बिस्टुपूर) में किया जाएगा। तत्पश्चात अन्य कार्यक्रम निज ग्राम चाईबासा, बामेयाबासा में संपन्न होंगे.