फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बारीडीह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व महासचिव सरदार सुखविंदर सिंह को पितृ शोक हुआ है. 99 वर्षीय सरदार सोहन सिंह का निधन गुरुवार दोपहर में हो गया और उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को स्वर्ण रेखा बर्निंग घाट में ग्यारह बजे सिख परंपरा के अनुसार किया जाएगा.
बेटे सुखविंदर सिंह ने बताया कि पार्थिव देह को टीएमएच शीतगृह में रखा गया है और शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे उनके निवास स्थान न्यू बारीडीह जेपीएस स्कूल से अंतिम यात्रा शुरू होगी. सोहन सिंह के निधन पर टीनप्लेट वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट परविंदर सिंह सोहल, भाजपा के युवा सिख नेता सतवीर सिंह सोमू, क़ौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने शोक जताया है.


