एसडीएम से लिखित शिकायत, कार्रवाई की मांग












फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर प्रखंड के पूर्वी किताडीह पंचायत के पूर्व मुखिया सुजय कुंडू एवं वार्ड सदस्य (वर्तमान) बेबी कुंडू पर सरकारी चापानल की बोरिंग में मोटर लगाकर निजी उपयोग करने का आरोप लगा है. इसकी लिखित शिकायत धालभूम एसडीओ शताब्दी मजूमदार से की गई है.
शिकायतकर्ता समर कुंडू ने बताया कि खासमहल जगन्नाथ मंदिर से बाहागढ़ नया बस्ती जाने वाले रास्ते में सरकार के फंड से कई वर्ष पहले सुजय कुंडू एवं बेबी कुंडू (निवासी खासमहल) के घर के समीप सरकारी चापानल लगाया गया था. जिसका उपयोग बस्तीवासी एवं आम लोग करते थे. चापानल को सुजय कुंडू ने जान बुझकर खराब कर दिया तथा उसकी बोरिंग में निजी मोटर लगा लिया. कई वर्षों से वह उसका उपयोग अपने निजी काम में कर रहा है.
इस कार्य में उसकी चाची बेबी कुंडू (वर्तमान में वार्ड सदस्य) भी सहयोगी हैं. गर्मी के मौसम में पेयजल की किल्लत रहती है. वर्तमान में बाहागढ़ एवं नया बस्ती में घनी आबादी हो गई है. जो उक्त चापानल के खराब रहने से पेयजल से वंचित है. साथ ही उक्त रास्ते से आने जाने वाले लोग तथा समीप स्थित मैदान में खेलने वाले बच्चे पेयजल के लिए इधर-उधर भटकते रहते हैं. कई बार बस्तीवासियों के द्वारा सरकारी चापानल का निजी उपयोग करने का विरोध किया गया. लेकिन सुजय कुंडू द्वारा स्वयं को शिक्षक एवं बेबी कुंडू के द्वारा पंचायत का वार्ड मेंबर बताकर धमकाया जाता है.
उन्होंने एसडीओ से दोनों के कब्जे से चापानल की बोरिंग को मुक्त कराकर चापानल का उपयोग आम लोगों के लिए करने की मांग की. शिकायत की प्रतिलिपि जमशेदपुर प्रखंड के बीडीओ को भी दी गई.