फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मानगो गुरुद्वारा सिख स्त्री सत्संग सभा की पूर्व प्रधान बीबी बकजीत कौर (59) का मंगलवार को निधन हो गया. पिछले एक सप्ताह से उनका टीएमएच में इलाज चल रहा था. उन्हें किडनी व लीवर की शिकायत थी. वह अपने पीछे तीन बच्चे छोड़ गई हैं. नके निधन की सूचना से समाज में खासकर मानगो गुरुद्वारा रोड में शोक की लहर दौड़ पड़ी.
हर कोई उनके घर सांत्वना देने पहुंचा. उनके निधन की सूचना पर सीजीपीसी एवं मानगो गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान सह झारखंड सिख समन्वय समिति के संरक्षक गुरमुख सिंह मुखे, प्रधान तारा सिंह, समिति के सीनियर मीत प्रधान इन्दर सिंह इन्दर, हरविंदर सिंह मंटू, तरसेम सिंह सेमे, जसबीर सिंह पदरी, दलजीत सिंह दल्ली, बलजीत सिंह, अवतार सिंह भाटिया आदि ने शोक जताया है. सूचना पर मुखे उनके आवास भी पहुंचे और बच्चों को संतावना दी. मुखे ने बताया कि बुधवार को नौ बजे शव यात्रा निकाली जाएगी.