फतेह लाइव रिपोर्टर
शहर से सटे डिमना लेक (बोड़ाम क्षेत्र) के पास पूर्व पत्रकार आशुतोष ओझा को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. घायल आशुतोष ओझा मानगो के टीचर्स कॉलोनी के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि वह मानगो के डिमना लेक के पास लगे हाट बाजार में अपने दो साथी के साथ गए थे. इसी बीच दो अपराधी बाइक पर सवार होकर आए और उस पर पीछे से फायरिंग कर दी. गोली आशुतोष के पीठ पर लगी है. घटना के बाद अपराधी मौके से भाग निकले. उसके बाद साथियों ने किसी तरह उसको एक गाड़ी में बैठाया और लहूलुहान हालत में एमजीएम अस्पताल लाया, जहां से आशुतोष को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया है. इधर घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अपराधियों की पहचान की कोशिश जारी है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : उपायुक्त ने पल्स पोलियो अभियान के सफल किर्यान्वयन को लेकर दिए आवश्यक निर्देश