जमशेदपुर।
धनबाद में आयोजित 19वीं झारखंड स्टेट जूनियर वूशु चैंपियनशिप में पूर्वी सिंहभूम जिले से पदक जीतने वाले खिलाड़ी गुरुवार को शहर पहुंचे. इन खिलाड़ियों में यमुना लोहार (गोल्ड मेडल), प्रियंका मोदक (सिल्वर मेडल), प्राप्ति महतो (ब्रांऊच मेडल), एमडी ताथीर अहमद (ब्रांऊच मेडल) एवं नाजिया इमाम (ब्रांऊच मेडल) ने पदक जीतकर पूर्वी सिंहभूम जिले का मान बढ़ाया है. प्रतियोगिता में पूर्वी सिंहभूम जिले का नेतृत्व जिला सचिव गोकुल आनंद मिश्रा एवं सहसचिव विजय सोय ने किया. साथ ही कोच और मैनेजर के रूप में आनंद कुमार और राजू कर्मकार शामिल रहे. वहीं, पदक विजेता खिलाड़ियों के जमशेदपुर पहुंचने पर भाजपा के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी समेत अन्य लोगों ने टाटानगर रेलवे स्टेशन पर सभी पदक विजेताओं को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया एवं शुभकामनाएं दी.
पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने सभी खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि सभी युवाओं को चाहिए कि अपनी शारीरिक गठन का सही प्रयोग कर खेलों की दिशा में लगाएं. आज सभी युवा को खेलों को अपनाना चाहिए. मेहनत करने पर सफलता जरूर मिलती है, जिसे जिले के खिलाड़ियों ने एक बार फिरसे साबित कर दिखाया. वहीं, पूर्वी सिंहभूम जिले के वुशू खिलाड़ियों को कई राजनेताओं और समाजसेवियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करने पर बधाई और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया है.
स्वागत करने में ये भी थे उपस्थित
इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा नेता नीरज सिंह, समाजसेवी संतोष गुप्ता, विजय सिंह भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विमल बैठा, ओम प्रकाश रजक, जीतू कुमार, आकाश श्रीवास्तव, अमरजीत सिंह, विक्की सोना, शैलेंद्र शर्मा, तहसीन हाशमी समेत अन्य लोगों ने खिलाड़ियों का स्वागत एवं अभिनंदन कर शुभकामनाएं व्यक्त की.