फतेह लाइव, रिपोर्टर


जमशेदपुर आदित्यपुर निवासी प्रदीप कुमार चौधरी जिनकी टीएमएच अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था, उनके परिजनों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है. उनके परिवार के पास अस्पताल का शेष चिकित्सा शुल्क 76,000/- रुपये का भुगतान करने की स्थिति नहीं थी. इस पर मुखिया सुलेखा मुंडा ने पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी को सूचित किया और मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया.
इसे भी पढ़ें : Tenughat : उलगड़ा में 2 करोड़ की लागत से पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास
कुणाल षाड़ंगी ने परिवार की वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए अस्पताल प्रबंधन से सहानुभूति दिखाने का आग्रह किया. इसके बाद अस्पताल ने बाकी बचे 76,000/- रुपये का शेष बिल माफ कर दिया और प्रदीप कुमार चौधरी का पार्थिव शरीर उनके परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने संकट के इस समय में उनके साथ खड़े होने के लिए पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी का आभार व्यक्त किया.