फतेह लाइव, रिपोर्टर।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के विधायक प्रतिनिधि रहे पवन अग्रवाल ने सोमवार को टाटा मोटर्स अस्पताल प्रबंधन से वार्ता पर आर्थिक रूप से बेहद कमजोर बिरसानगर निवासी एक महिला के शव को उसके परिजनों को दिलवाया. उल्लेखनीय है कि बिरसानगर जॉन नंबर 5 निवासी गुरमीत कौर नामक महिला टाटा मोटर्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती थी.
जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण महिला के परिजन अस्पताल का बिल भुगतान करने में असमर्थ थे, जिसके चलते अस्पताल प्रबंधन शव को अंतिम संस्कार के लिए उसके परिजनों को नहीं दे रहा था. महिला के परिजनों ने शव को दिलाने के लिए पवन अग्रवाल से गुहार लगाई. अग्रवाल ने प्रबंधन को महिला की आर्थिक स्थिति कमजोर होने का हवाला देते हुए शव को परिजनों को सपना का आग्रह किया.
उनके आग्रह पर प्रबंधन ने सकारात्मक रुख अख्तियार करते हुए बिल माफ कर दिया और शव को परिजनों के हवाले कर दिया ताकि उसका अंतिम संस्कार हो सके. पवन अग्रवाल ने अस्पताल प्रबंधन द्वारा गरीब परिजनों के प्रति सहानुभूति दिखाने की सराहना करते हुए कहा कि टाटा मोटर्स प्रबंधन हमेशा मानवता की रक्षा के लिए तत्पर रहा है। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यलय मंत्री बोल्टू सरकार के साथ जमशेदपुर मुखी समाज के साथियों का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ।