जमशेदपुर महानगर के तीन सौ वरिष्ठ कार्यकर्ता होंगे सम्मानित
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी देशभर में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में, भाजपा जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में सोमवार को बिस्टुपुर स्थित तुलसी भवन सभागार में ‘अटल विरासत सम्मेलन’ आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम का उद्देश्य अटल जी की स्मृतियों को संजोना, उनकी राष्ट्रसेवा की विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाना और उनके विचारों को जन-जन तक प्रसारित करना है. इस सम्मेलन में हजारीबाग के पूर्व सांसद सह झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ यदुनाथ पांडेय बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे. वहीं, भाजपा ने कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है.
इस सम्मेलन में पार्टी ने जमशेदपुर महानगर के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ताओं सहित प्रबुद्ध नागरिकों, विशिष्ट व्यक्तित्वों और अटल जी के प्रशंसकों को आमंत्रित किया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि सम्मेलन के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदृष्टि, उनकी नीतियों और राष्ट्र निर्माण में दिए गए योगदान को स्मरण किया जाएगा. अटल जी ने अपने कुशल नेतृत्व से भारत को एक मजबूत राष्ट्र के रूप में स्थापित किया. अटल जी के विचारों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने एवं उनके कृतित्व व विराट व्यक्तित्व पर चर्चा करने के उद्देश्य से सोमवार को सुबह 11 बजे से बिस्टुपुर तुलसी भवन में ‘अटल विरासत सम्मेलन’ का आयोजन सुनिश्चित किया गया है. इस सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाजपा और अन्य सहयोगी संगठनों में अटल जी के साथ कार्य कर चुके वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा.
इस दौरान जमशेदपुर महानगर के विभिन्न मंडलों से करीब 300 नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने की योजना बनाई गई है. सुधांशु ओझा ने जमशेदपुर महानगर के सभी कार्यकर्ताओं से सम्मेलन में भाग लेने और अटल जी के जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेने की अपील की है.