फतेह लाइव, रिपोर्टर.

आदित्यपुर राजकीय पॉलिटेक्निक से सेवानिवृत्त प्रभारी प्राचार्य और आरटीआई कार्यकर्ता सुरेंद्र कुमार महतो के खिलाफ जमशेदपुर के बागुननगर निवासी देवानंद झा ने नौकरी दिलाने के नाम पर 2.50 लाख रुपये ठगी का आरोप लगाया है। इस मामले में बर्मामाइंस थाने में उन्होंने शिकायत दर्ज करायी है। देवानंद झा ने बताया है कि उनके बेटे को पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडहॉक पर नियुक्त कराने के नाम पर सुरेंद्र कुमार महतो ने 2.50 लाख रुपए की ठगी की है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : Saraikela : कांड्रा राजकीय उच्च विद्यालय में शिक्षक दिवस का केक खाने पर बच्चों की बिगड़ी तबियत, चार बच्चों को इलाज के लिए भेजा एमजीएम, अन्य अलग-अलग जगह भर्ती

शिकायत में देवानंद झा ने बताया है कि उनकी सुरेंद्र कुमार महतो से कुछ वर्षों पूर्व आदित्यपुर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में मुलाकात हुई थी। उसके बाद से उनकी मुलाकातें आदित्यपुर स्थित सुरेंद्र कुमार महतो के फ्लैट में होती रही। उन्होंने बताया कि वे दोनों बिहार के स्थाई निवासी हैं और इस कारण उनमें घनिष्ठता हो गई। एक वर्ष पूर्व जब उन्होंने सुरेंद्र कुमार महतो को बताया कि उनका बेटा बेरोजगार है, तो सुरेंद्र ने उन्हें आश्वस्त किया कि झारखंड के पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडहॉक नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है, जो बाद में स्थाई हो सकती है।

साथ ही दावा किया कि वह अपनी पूर्ववर्ती पॉलिटेक्निक कॉलेजों के प्रिंसिपलों के संपर्क में हैं और वे उनके बेटे को नियुक्ति दिला सकते हैं। इसके लिए उन्होंने 4 लाख रुपए की मांग की, लेकिन सुरेंद्र को ढाई लाख रुपए देने की पेशकश की। 23 जून को ढाई लाख रुपए, बेटे का आवेदन, और बायोडाटा सुरेंद्र को दिया। सुरेंद्र ने कहा कि नियुक्ति पत्र 30 जून 2024 तक मिलेगा। लेकिन नियुक्ति पत्र न मिलने पर सुरेंद्र टालमटोल करने लगे और अब तक पैसा लौटाया नहीं गया।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version