फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र की रहने वाली दो सगी बहनों की हत्या मामले में जादूगोड़ा पुलिस ने सेवानिवृत्त आरपीएफ जवान दीना कांत ठाकुर को गिरफ्तारी किया है. पुलिस की इस सफलता को पुलिस की उपलब्धि मानी जा रही है. मुसाबनी डीएसपी संदीप भकत ने बताया कि दोनों सगी बहनों की हत्या का कई राज अभी भी दफन है. खुलासे के लिए पुलिस टीम बनाकर काम कर रही है. इसका परिणाम जल्द सामने आएगा. उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड में मात्र पूर्व आरपीएफ जवान दीना कांत ठाकुर ही शामिल नहीं है. अन्य कई लोगों की तलाश पुलिस कर रही है. डीएसपी ने बताया कि कांड को अंजाम देने में लाए गए वाहन व हत्या में उपयोग की गई हथियार को भी पुलिस जल्द बरामद कर लेगी.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : चेक बाउंस के आरोपी को एक साल की सजा और चेक अमाउंट सहित 9.85 लाख जुर्माना भरने का दिया आदेश

घटना के संबंध में बताया गया कि जमशेदपुर के बर्मामाइंस में रहने वाली दो सगी बहन पुष्पा (60) व प्रतिभा दास (45) का परसुडीह निवासी सह पूर्व आरपीएफ जवान के साथ महिला का पारिवारिक संबंध था. इसके कारण पुष्पा दास से आरोपी दीना नाथ ठाकुर ने उधार में कई बार पैसा भी लिये थे. लेकिन पैसा वापस नहीं किया. पैसे को लेकर दबाव बढ़ा तो पूर्व आरपीएफ कर्मी दीना कांत ठाकुर ने खतरनाक कदम उठाया व अपने ही घर पर दोनों बहन का धारदार हथियार से हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें : Seraikela : खरकई नदी के मांझना घाट नया पुल की रेलिंग से झूलता मिला युवक का शव

मामले का राज नहीं खुले इसको लेकर उसकी छोटी बहन प्रतिभा दास की भी हत्या कर दोनों शव को जादूगोड़ा के गुर्रा नदी में फेक दिया था. जादूगोड़ा पुलिस को तीन सप्ताह बाद मामले का खुलासा करने में सफलता मिली. इस टीम में डीएसपी संदीप भकत, जादूगोड़ा थाना प्रभारी राजेश मंडल, आंनद मरांडी समेत कई पुलिस कर्मी शामिल थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version