फतेह लाइव, रिपोर्टर

एमजीएम थाना क्षेत्र के तुरियाबेड़ा स्थित डीएलटी मैदान के पास रविवार को एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला. मृतक की पहचान तुरियाबेड़ा निवासी लालटू सिंह भूमिज उर्फ अमन (26 वर्ष) के रूप में की गयी है. वह अविवाहित था और मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है. मृतक के भाई निमाई सिंह ने बताया कि लालटू रविवार दोपहर करीब 12 बजे घर से निकला था. 3 बजे सूचना मिला कि अमन का शव पेड़ से लटका हुआ है. उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. अमन सिविल का काम करता था. वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जुगसलाई विधायक ने छोटाबांकी डैम के सौंदर्याकरण की उठाई मांग, सदन में दिया प्रस्ताव

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version