फतेह लाइव, रिपोर्टर.

श्री कृष्ण चैतन्य संघ कदमा के द्वारा रंकिनी मंदिर के समीप चार दिवसीय अखंड हरी नाम संकीर्तन का आयोजन श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर किया गया है, जो रविवार से शुरू होकर बुधवार तक चलेगा। प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी भगवान श्री कृष्ण की आकर्षण मूर्ति रखी गई है। अखंड हरी नाम संकीर्तन बंगाल एवं झारखंड के कीर्तन मंडली द्वारा द्वारा प्रस्तुत की जाएगी।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना लाभुकों को पावती रसीद देने की मांग उपायुक्त से की जाएगी :सुनील गुप्ता

अखंड हरी नाम संकीर्तन एवं पंडाल का उद्घाटन कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र झा, महासचिव बीरेन्द्र पाण्डेय, सचिव सुनील कुमार एवं वकील आर. के. सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। ब्रह्माकुमारी कदमा शाखा द्वारा भजन संध्या भी आयोजित की गई थी। इस अवसर पर कमेटी के शिवलाल महतो, रवि सिंह, टुकुन महान्ति, एसके पानी सहित सभी सदस्य एवं भक्तगण उपस्थित थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version