- मारवाड़ी सम्मेलन की पहल से युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर
फतेह लाइव, रिपोर्टर











पूर्वी सिंहभूम ज़िला मारवाड़ी सम्मेलन ने नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण एवं सुनिश्चित रोजगार योजना के सफल संचालन के दस माह पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 22 मार्च को अग्रसेन भवन, साकची में एक विशेष आयोजन का ऐलान किया है. इस आयोजन के दौरान, पूर्व में प्रशिक्षित उम्मीदवारों को रोजगार प्राप्त करने पर सम्मानित किया जाएगा. यह कार्यक्रम मारवाड़ी समाज के जरूरतमंद एवं प्रतिभाशाली छात्रों को कंप्यूटर कौशल में दक्ष बनाकर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था. इसके लिए SIIT कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के साथ एक समझौता हुआ था, और अब तक इस पहल के तहत कई युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन : धूमधाम से मना अध्यक्ष गुरमीत सिंह का जन्मदिन
योजना का विस्तार, सभी समाजों के छात्रों के लिए खुला
इस योजना की सफलता को देखते हुए इसे अब और व्यापक स्तर पर लागू किया जा रहा है. अब यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सभी समाजों और जातियों के जरूरतमंद एवं प्रतिभाशाली छात्रों के लिए खुला रहेगा, जिससे अधिक से अधिक युवा डिजिटल युग की आवश्यकताओं के अनुरूप नौकरी के योग्य बन सकें. यह एक वर्षीय नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जिसमें छात्रों को साक्षात्कार के बाद चयनित किया जाएगा. कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक ज्ञान प्रदान किया जाएगा. पूर्वी सिंहभूम ज़िला मारवाड़ी सम्मेलन समाज की युवा पीढ़ी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रतिबद्ध है. इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने में प्रमुख रूप से सम्मेलन के महामंत्री प्रदीप कुमार मिश्रा, विजय गोयल, श्रवण देबुका, धर्म चंद्र पोद्दार सहित कई अन्य सदस्यों ने सक्रिय योगदान दिया.