फतेह लाइव, रिपोर्टर.
समाजिक संस्था “लक्ष्य फाउंडेशन” के द्वारा देश के प्रख्यात उद्योगपति,पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित रतन टाटा की जयंती पर कदमा रामनगर स्थित सामुदायिक विकास भवन में निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी के संस्थापक हरि सिंह राजपूत ने टीम के सदस्यो के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की और कहा की रतन टाटा की जीवनी से आज की पीढ़ी को सीखने की जरूरत है और हर किसी को अपनी समाजिक दायित्व को महसूस कर उसका निर्वाहन करना चाहिए, ताकि समाज के अंतिम पायदान में जी रहे जरूरतमंदों की मदद की जा सके.
शिविर में कुल 70 लोगों का निशुल्क नेत्र जाँच किया गया. जाँच में मिले मोतियाबिंद लोगों का “त्रिनेत्रम आई हॉस्पिटल” के द्वारा निशुल्क इलाज कर जरूरतमंदों को लाभ पहुँचाया जायेगा.
शिविर को सफल बनाने में संस्था के संस्थापक विश्वनाथ दत्ता, सह संस्थापक शिबू नन्दी, इंद्रनील दास, राहुल रंजन सिन्हा, राज मिश्रा, प्रदीप कर्मकार, विकास गुप्ता, अमर प्रामाणिक, लख्खी कर्मकार, पायल कुमारी,
कार्यक्रम का समापन रितेश सिन्हा जी के द्वारा किया गया.