- राजवीर, जगराज, और अमरदीप को मिले विशेष पुरस्कार, खेल के दौरान भाईचारे और अनुशासन का संदेश
फतेह लाइव, रिपोर्टर






































गत विजेता गबरू-मानगो ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच में सुपरकिंग्स-टिनप्लेट को आठ विकेट से हरा कर क्रिकेट लीग फॉर सिख (सीएलएस)-2 का खिताब जीत लिया. इस प्रकार, गबरू-मानगो ने अपने खिताब की सफल रक्षा की. फाइनल मुकाबले में सुपरकिंग्स-टिनप्लेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 8 ओवर के फाइनल मैच में 77 रन सात विकेट के नुकसान पर बनाए. जगराज ने 22 रन, राजवीर ने 19 रन और करण ने 17 रन का योगदान दिया. गबरू-मानगो की ओर से अमरदीप ने चार विकेट लेकर सबसे शानदार गेंदबाजी की, वहीं हीरा और जगदीप ने भी विकेट चटकाए.
इसे भी पढ़ें : Dhanbad : गैस सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क वृद्धि की CPI(M) ने की निंदा
जवाबी पारी खेलने उतरी गबरू-मानगो को लक्ष्य हासिल करने में कोई कठिनाई नहीं हुई. उन्होंने 78 रनों का निर्धारित लक्ष्य केवल 6.1 ओवर में हासिल कर लिया. इस दौरान तरण मारवाह ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 46 रन बनाए, जबकि अमरदीप ने 17 और हीरा ने 11 रन का योगदान दिया. सुपरकिंग्स-टिनप्लेट की ओर से करण ने दो विकेट लिए, लेकिन गबरू-मानगो के बल्लेबाजों के आक्रमण को रोक नहीं पाए. फाइनल मैच में 17 रन देकर चार विकेट लेने वाले अमरदीप को “प्लेयर ऑफ द फाइनल” का पुरस्कार मिला.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : 154वीं बटालियन सीआरपीएफ ने शौर्य दिवस मनाया
सीएलएस-2 के फाइनल मुकाबले में सुपरकिंग्स-टिनप्लेट के जगराज सिंह को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में सम्मानित किया गया, जबकि राजवीर को उनकी छक्कों के लिए “सर्वश्रेष्ठ बैटर” और “सिक्सर किंग” के खिताब से नवाजा गया. इस प्रतियोगिता के दौरान अंपायर की भूमिका डांसिंग अंपायर सन्नी ताइबू और लालू प्रसाद यादव ने निभाई, जबकि स्कोरिंग का कार्य दीपक यादव ने किया. बलजीत संसोआ और गुरशरण सिंह ने अपनी गुदगुदाती कमेंटरी से टूर्नामेंट को मनोरंजक बनाया.
इसे भी पढ़ें : Dhanbad : सिंदरी में महिला से एक लाख रुपये की छिनतई, बाइक सवार अपराधियों ने किया वारदात
इस शानदार खेल आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल आपसी भाईचारे और एकता को बढ़ावा देते हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजनों से सिख युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है. इसके साथ ही उन्होंने युवाओं को अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा का पालन करने की सलाह दी. इस मौके पर सीजीपीसी के महासचिव अमरजीत सिंह, वरीय उपाध्यक्ष चंचल सिंह, और विभिन्न गुरुद्वारों के प्रधान ने फाइनल मैच का आनंद लिया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. प्रतियोगिता के खेल कोर कमिटी सदस्य अमरजीत सिंह, गुरनाम सिंह बेदी, बलजीत संसोआ, जसवंत सिंह जस्सू, सुखदेव सिंह बिट्टू, सुखवंत सिंह सुक्खू, सरबजीत सिंह ग्रेवाल और गुरशरण सिंह ने कहा कि सीजीपीसी के तहत यह एक सफल पहल रही है, और जल्द ही अन्य खेल आयोजनों पर भी विचार किया जाएगा. अंत में विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार प्रदान किए गए, जबकि सभी खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पदक देकर सम्मानित किया गया.