फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के एक चर्चित नाम ने भी समाजसेवा से नाता जोड़ लिया है. उससे जुड़े लोगों ने यह साबित कर दिखाया है, गुरुवार को. जब गणेश सिंह का जन्मदिन था. जरूरतमंद लोगों के बीच गणेश सिंह के लोग पहुंचे.
बिष्टुपुर पार्वती घाट अंत्योदय आश्रम, बाराद्वारी ओल्ड एज होम, एमजीएम अस्पताल के मरीज आदि जरूरतमंद लोगों तक एक ऐसी सहानुभूति पहुंची, जिससे जरूरतमंद लोग तो गदगद हो ही गए. उसके अलावा भी हर चेहरों में यह खुशी देखी गई, जिससे लोग अनभिज्ञ थे. उनके समर्थकों ने यह कार्य करते हुए बताया कि मानव सेवा सर्वोपरि है.
इससे उन्हें जो खुशी व्यतीत हो रही है वह इस पल को कभी नहीं भूला पाएंगे. आने वाले दिनों में और भी समाजसेवा के कार्य रचे गए हैं. समाज के लोग इसे स्वीकार करेंगे. समर्थकों ने बताया कि अगली बार कोई भी व्यक्ति असहाय महसूस नहीं करे. ऐसे विभिन्न आश्रम में लोगों को मदद की जाएगी.