फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर शहर में एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है, जहां सोनारी मरीन ड्राइव में शहर का निकलने वाला हजारों टन कचरा डंपिंग किया जाता है, जहां आए दिन कचड़ों में आग लगने के कारण जहरीला धुआं लोगों को बीमार कर रहा है, कचड़ों के बदबू से बस्तियों में बच्चे और बुजुर्गों में बीमारी फैल रही है. कचड़ा डंपिंग से मरीन ड्राइव में गुजरने वाले लोग या मॉर्निंग वॉक करने के साथ-साथ सोनारी के हजारों घरों में रहने वाले लोग काफी परेशान हैं. लोगों ने इस समस्या से प्रशासन को कई बार अवगत कराया. इसके बावजूद प्रशासन मौन बैठा हुआ है. आज स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ कचरा डंपिंग यार्ड के सामने विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि जल्द इस समस्या से निजात नहीं मिलता है तो आने वाले दिनों में हजारों लोग इस समस्या को लेकर उग्र आंदोलन करेंगे.

इसे भी पढ़ें Potka : किसान एवं ट्यूशन मास्टर का बेटा 90.2% अंक लाकर बना स्कूल टॉपर

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version