फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पोटका प्रखंड अंतर्गत पल्ली मंगल उच्च विद्यालय शांतिपुर से मैट्रिक जैक बोर्ड में 90.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर पुटलुपुंग गांव निवासी किसान एवं ट्यूशन मास्टर धीरज मंडल का सुपुत्र कौशिक मंडल स्कूल टॉपर बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया. उन्होंने दूरभाष के माध्यम से अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता-माता एवं विद्यालय के शिक्षकों को दिया, साथ ही गणित, अंग्रेजी एवं विज्ञान पर अपनी रुचि को दर्शाते हुए आगे एक अच्छा इंजीनियर बनकर देश की सेवा करने की आशा व्यक्त की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सीतारामडेरा में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
नियमों का पालन करे अच्छा अंक प्राप्त करने में जरूर सफल होंगे
उन्होंने अपने परफॉर्मेंस पर अपने जूनियरों को सुझाव देते हुए कहा कि अच्छे नंबर लाने के लिए हर विद्यार्थी को नियमित और एक निश्चित समय तक पढ़ाई करनी चाहिए. शिक्षकों से प्रश्न पूछने में कभी संकोच नहीं करनी चाहिए, हर टॉपिक को कॉन्सेप्ट वाइज समझना चाहिए. बार-बार रिवीजन करना चाहिए, नया सीखने समझने की तमन्ना रखनी चाहिए, कॉन्सेप्ट क्लीयर होने से पहले ही विषयगत प्रश्न के पीछे नहीं भागना चाहिए. पूरी तैयारी के बाद मॉडल पेपर सॉल्व करना चाहिए. स्कूल टॉपर कौशिक मंडल ने कहा अगर विद्यार्थी इन नियमों का पालन करें तो जरूर अच्छा अंक प्राप्त करने में सक्षम होंगे.