फतेह लाइव, रिपोर्टर
गौड सेवा संघ जिला समिति पूर्वी सिहभूम की एक बैठक MGM स्थित देवघर के प्रधान होटल में शनिवार को जिला अध्यक्ष अशोक कुमार गोप के अध्यक्षता में हुई. बैठक मुख्य रूप से गौड़ सेवा संघ का 34वां संकल्प दिवस समारोह 23 जनवरी 2025 को बडा सिजुलता राजनगर सरायकेला खरसावां में मनाने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्वी सिहभूम के बहरागोड़ा, घाटशिला, चाकुलिया, मुसाबनी, जमशेदपुर के लोग सैकड़ों की संख्या में समाज के लोगों को संकल्प दिवस समारोह में पहुंचने की अपील की है. इसके लिए सभी प्रखण्ड समिति को झंडा, बैनर एवं कार्यक्रम में प्रखण्ड के लोगों को पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है. बैठक में मुख्य रूप से अभिमन्यु गोप, कड़ाकर गोप, हरेन गोप, प्रहलाद गोप, भुवनेश्वर गोप, जगेन गौड़, संतोष गौड, गुरुदेव गोप, गनेश गोप, प्रदीप प्रधान, गंगा सागर आदि लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नोडल पदाधिकारियों ने पंचायत/वार्ड में सरकारी योजना के क्रियान्वयन का लिया जायजा