फतेह लाइव, रिपोर्टर.

गीता थिएटर के कलाकारों द्वारा क्यूब आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट के लिए “गाड़ी वाला आया घर से कचड़ा निकाल” नामक नुक्कड़ नाटक किया गया।

नाटक में बताया गया कि घर से कम से कम कचरा निकालें और उसे रियुज्ड करने की कोशिश करें।

साथ ही यह भी बताया गया कि आदित्यपुर क्यूब बेस्ट मैनेजमेंट की ओर से जो गाड़ी आती है उसी में घर से निकले हुए कचरे को डालें और जो भी घर से कचरा निकलता है उसे अलग-अलग करके रखें अलग-अलग डस्टबिन का प्रयोग करें।

नाटक कपाली, मानगो, जुगसलाई एवं आदित्यपुर के नगर निकाय क्षेत्रो में स्वच्छता एवं मतदाता जागरूकता हेतु आयोजित किया गया। 

नाटक में प्रमुखता से आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा संचालित कुडादान गाड़ी में कुडा फेंकने एवं नगर स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया, जिसमें कलाकारों ने मतदाता जागरूकता के बिंदुओं को भी छुआ।

प्रत्येक नाटक के अंत में कलाकारों द्वारा उपस्थित दर्शकों को स्वच्छता एवं मतदान हेतु शपथ ग्रहण करवाया गया। 

नाटक में बतौर कलाकार अनंत सरदार, दिव्यंका तिवारी, प्रीतम दीक्षित, श्रेया छतरी एवं रौहन रंजक ने अभिनय किया वहीं नाटक में संदेशवाहीका के रूप में गीता कुमारी ने उपस्थित दर्शकों को संदेश प्रदान किया।

इस नुक्कड़ नाटक को गीता थिएटर के सचिव प्रेम दीक्षित द्वारा लिखकर निर्देशित किया गया जिसमें मंनोरंजन के साथ जागरूकता संदेश था।

सभी आयोजित नुक्कड़ नाटकों में क्यूब आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड एवं चारों नगर निगम के पदाधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version