फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गीता थिएटर द्वारा गांधी घाट पार्क में गीता थिएटर की नई पहल थिएटर अड्डा Sunday Open Stage के दूसरा कार्यक्रम भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम में बतौर अतिथि जमशेदपुर न्यायालय अधिवक्ता विनोद निधि एवं कलाकार सुरेंद्र मिश्रा सम्मिलित हुए ।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : एमजीएम में 11 साल के किशोर की खेलने के दौरान संदिग्ध मौ*त, परिजनों में छाया मातम
आयोजित कार्यक्रम में एक के बाद एक 12 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया परंतु उपस्थित अतिथियों को सपन डे, संतोष कुमार दास, दीदार सिंह, रीमा डे का संगीत, धीरेंद्र कुमार केसरी की बरसात शीर्षक वाली कविता और युवा कॉमेडियन अमन कुमार की कॉमेडी, भूमि सिंह का नृत्य प्रतिभा बहुत पसंद आया जिसके बाद इन सभी को गीता थिएटर द्वारा सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया…