फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत छायानगर दुर्गा मंदिर के पास रहने वाली अंजना कुमारी (19) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना सीतारामडेरा थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और अंजना को फंदे से उतारकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों के अनुसार, घटना के समय अंजना के पिता अपनी दुकान पर गए हुए थे, जबकि घर में अंजना अपनी मां के साथ मौजूद थी। इसी दौरान किसी समय अंजना ने कमरे में दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली। जब काफी देर तक कोई हलचल नहीं हुई तो परिजनों को शक हुआ और दरवाजा खोलने पर घटना का पता चला।

घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। आसपास के लोगों की भी मौके पर भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की।
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version