जमशेदपुर।

गोलमुरी थाना अंतर्गत टिनप्लेट के पास 17 जून की शाम महिला सुमन देवी का बैग छीन कर भाग रहे युवकों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा. घटना के बाद महिला द्वारा शोर मचाने पर स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी ने युवकों को खदेड़ कर धर दबोचा. पुलिस ने महिला का बैग बरामद कर लिया है. तीनों युवक मोटरसाइकिल में सवार थे. घटना घटित होने के 3 घंटे के अंदर पुलिस को सफलता मिली और अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि तीनों युवक करण मुंडा, कृष्णा पात्रो और राकेश भुइयां परसुडीह के रहने वाले हैं.

रविवार को गोलमुरी थाना प्रभारी राजीव रंजन ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि नामदाबस्ती काली मंदिर के पास बदमाशों की बाइक स्किट कर गई थी. तभी वह बाइक छोड़कर भागने लगे, जिनका पीछा करते हुए पहले एक और फिर उसकी निशानदेही पर अन्य दो साथी भी पकड़ लिए गए. रविवार को तीनों को जेल भेज दिया गया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version