फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में गोलमुरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी सौरभ चौधरी उर्फ पूरन चौधरी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पूरन लंबे समय से अपने साथी देवेंद्र सिंह उर्फ आई लव पंजाब के साथ मिलकर शहर के व्यापारियों और ठेकेदारों को धमकाकर रंगदारी वसूली का काम कर रहा था.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पूरन इन दिनों आई लव पंजाब के साथ मिलकर जमशेदपुर के कई क्षेत्रों में सक्रिय है और रंगदारी मांगने के लिए लोगों को फोन पर धमका रहा है. सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने पूरन को हिरासत में लिया. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह आई लव पंजाब के इशारे पर काम कर रहा था और वही उसे हथियार मुहैया कराता था.
हालांकि, आई लव पंजाब अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. उसकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है. पूरन सिंह के खिलाफ खिलाफ झारखंड, पश्चिम बंगाल और राजस्थान के विभिन्न जिलों में 16 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें हत्या, लूट, मारपीट और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं. पूरन को पुलिस ने कुछ महीने पहले राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था, लेकिन जेल से हाल ही में बाहर आने के बाद उसने फिर से पुराने नेटवर्क को सक्रिय कर लिया. वह पूरन के जरिए शहर में व्यापारियों से अवैध वसूली करवा रहा था.बता दें कि पूरन चौधरी चर्चित हरप्रीत हत्याकांड के बाद चर्चा में आया था.


