फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र में टिनप्लेट नानक नगर का रहने वाला ट्रक चालक जसवंत सिंह गायब है. वह रायपुर के मालिक अमरजीत सिंह की गाड़ी चलाता है. परिजनों ने जब उसे फोन किया तो मालिक ने बर्गलाना शुरु किया. पहले कहा कि उसे बंधक बनाकर रखा है, क्यूंकि उसने गाड़ी दुर्घटना कर दी है. फिर पत्नी बलविंदर कौर को कहा कि उसे थाना के हवाले कर दिया है. कभी कहा कि वह थाना से भी भाग गया है.
यह भी पढ़े : Burmamines Gurudwara : मंजीत बने नौजवान सभा के प्रधान, कार्यकारिणी भी घोषित
मालिक के इस बर्ताव से पत्नी और परिजन सहम गए हैं. मालिक दुर्घटना के एवज में 60 हजार की मांग कर रहा है. दो दिनों से पति की बात नहीं होने पर पत्नी ने गोलमुरी थाना की शरण ली है और अपने पति की खोज करने की गुहार लगाई है. पुलिस ने मालिक को फोन करते हुए चालक जसवंत की खोजबीन करने की जांच शुरु कर दी है. घर वाले काफी चिंतित हैं.