फतेह लाइव, रिपोर्टर.


जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के वेवाँता होटल में सोमवार को धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है. दरअसल मानगो के आजाद नगर रोड नंबर एक स्थित नूर मस्जिद ईमारत शरिया के रहने वाले मोहम्मद फरहान रहमानी को व्हाट्सअप में एक युवक कॉल करता है और कहता है कि मैं होटल वेवाँता में काम करता हूं. मुझे आपका आई फ़ोन 12 प्रो मैक्स खरीदना है.
इसके बाद मोहम्मद फरहान रहमानी होटल वेवाँता चले गए और उस युवक से मिले. युवक ने उसे पहले चाय पिलाई, फिर मोबाइल यह बोलकर ले लिया कि मेरा भाई केंटीन में काम करता है. उसे दिखाकर लाता हूं. युवक मोबाइल लेकर निकला और वापस नहीं आया.
काफी इंतजार के बाद जब युवक वापस नहीं आया तो इसकी शिकायत गुरुवार को गोलमुरी थाना में की गई. वहीं होटल वेवाँता के तरफ से बताया गया कि वह युवक होटल का स्टॉफ नहीं है. वह यहाँ इवेंट्स को लेकर इन्क्वारी करने आया था. इधर फरहान द्वारा लिखित शिकायत होने के बाद फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.