फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































जमशेदपुर में टाटा मोटर्स कंपनी के मजदूर नेता गुरमीत सिंह तोते को यूनियन का पुनः अध्यक्ष चुने जाने पर सिख समाज में उत्साह बना हुआ है. विभिन्न गुरुद्वारा कमेटियां और धार्मिक जत्थेबंदियां गुरमीत सिंह को सम्मानित करने में लगी हुई है. इसी क्रम में शुक्रवार शाम गोलपहाड़ी, परसुडीह और सरजामदा गुरुद्वारा कमेटी के प्रधानों ने अपनी टीम के साथ यूनियन अध्यक्ष को उनके आवास में जाकर जोरदार स्वागत किया.

उन्हें माला और बुके प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई. इस मौके पर गुरमीत सिंह तोते ने कहा कि उनके अध्यक्ष बनने के बाद कंपनी में कई बड़े ऐतिहासिक कार्य हुए. सबसे बड़ी बात एक डिप्टी प्रेजिडेंट सिख के बाद वो पहले सिख हैं, जो अध्यक्ष बने. इसे वह गुरु महाराज की बख्शीश ही मानते हैं. उन्होंने कहा कि उनका जो कार्यकाल बचा है इसमें बहुत से लंबित कार्य करने हैं, जो मजदूर हित में मिसाल होंगे. अभी मुख बधिर युवाओं को भी ट्रेनिंग देकर कंपनी में कहीं रोजगार देने पर कार्य चल रहा है.

इस मौके पर गोलपहाड़ी के प्रधान लखविंदर सिंह ने कहा कि आप जो समाज की सेवा करते हुए इतनी बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. वह काबिले तारीफ है और सिख समाज गर्व महसूस कर रहा है. वरीय उपाध्यक्ष गुरचरण सिंह टीटू ने भी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

मौके पर स्वागत करने वालों में फतेह लाइव के प्रॉपराइटर एवं सेंट्रल नौजवान सभा के प्रेस प्रवक्ता चरणजीत सिंह, गोलपहाड़ी गुरुद्वारा के चेयरमैन इंद्रजीत सिंह साब, परसुडीह के प्रधान रंजीत सिंह मथारू, सरजामदा गुरुद्वारा के प्रधान रविंद्र सिंह मिंटे, महासचिव बलबीर सिंह, पत्रकार राजेश राय आदि उपस्थित थे.



