फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के हिल टॉप स्कूल के छात्र आर्यन शरण ने सीआईएससी रीजनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर अपने स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता मधुपुर जिले में आयोजित की गई थी। जहां आर्यन ने अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन से न केवल गोल्ड मेडल जीता, बल्कि 8 सितंबर को कोयंबटूर में होने वाली नेशनल प्रतियोगिता के लिए भी क्वालिफाइड किया।

यह भी पढ़े : Jamshedpur Thief : कदमा भाटिया बस्ती में हुई 25 लाख के गहनों की चोरी, नौकरानी पर शक, पुलिस कर रही मामले की जांच

आर्यन शरण की दादी कल्याणी शरण महिला आयोग झारखंड की पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेत्री हैं, जबकि उनके पिता रितेश शरण टेल्को ऑफिसर क्लब में कार्यरत हैं और मां रहरगोड़ा स्कूल की शिक्षिका हैं। आर्यन की इस उपलब्धि पर उनके परिवार और स्कूल के लोगों में खुशी का माहौल है। उनकी दादी श्रीमती कल्याणी शरण ने कहा, “हम आर्यन की इस उपलब्धि पर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं। वह हमेशा से ही एक मेहनती और प्रतिभाशाली छात्र रहा है।”

आर्यन के पिता रितेश शरण ने कहा, “हम अपने बेटे की इस उपलब्धि पर बहुत खुश हैं। हमने हमेशा उसे अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया है।” हिल टॉप स्कूल के प्रिंसिपल ने भी आर्यन की उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा, “आर्यन एक प्रतिभाशाली छात्र है और हमें उम्मीद है कि वह आगे भी ऐसी ही उपलब्धियां हासिल करेगा।”

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version